इटावा । पूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैस रीफिलिंग व कालाबाजारी के लिए रखे गए 26 सिलिंडर बरामद हुए हैं। जिस घर से गैस सिलिंडर बरामद हुए हैं, उसे सील कर दिया गया है। टीम को देखकर वहां मौजूद व्यक्ति मौके से भाग गया।
पूर्ति निरीक्षक अशोक दुबे व कृपा शंकर ने सोमवार दोपहर को सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ पुराने आगरा रोड के पास स्थित एक मकान पर छापा मारा। पूर्ति निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि राजीव कुमार के मकान के एक कमरे को किराये पर लेकर दिनेश राठौर गैस रीफिलिंग व गैस सिलिंडरों की कालाबाजारी करता है। टीम के पहुंचने पर दिनेश मौके से भाग गया। मकान के कमरे पर ताला पड़ा हुआ था। गृह स्वामी के पास चाबी नहीं थी। लिहाजा कमरे को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कमरे में 26 गैस सिलिंडर समेत रीफिलिंग मशीन आदि अन्य सामान रखा हुआ है। अब मजिस्ट्रेट की अनुमति से कमरे को खोला जाएगा। उसके बाद दिनेश के खिलाफ कालाबाजारी की धाराओं में मामला दर्ज कराया जाएगा।